आवश्यक सूचनाएं
- विद्यालय के नियमों का पालन करना नितान्त आवश्यक है।
- अनुशासनहीनता, अशिष्ट व्यवहार एवं नियमों की अवहेलना करने पर बालक को निष्कासित किया जा सकता है।
- बिना किसी पूर्व सूचना के निरन्तर 3 दिन अनुपस्थित रहने पर प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।
- अवकाश पर जाने से पूर्व अधिकृत अभिभावक के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र को अपने कक्षाचार्य के पास अवश्य जमा करें।
- बालक के गम्भीर रोग से पीड़ित होने पर उसे विद्यालय न भेजें किन्तु इसकी सूचना प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवश्य भेज दें।
- किसी भी कक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर विद्यालय पुनः प्रवेश न देने के लिए स्वतंत्र है।
- विद्यालय के शिक्षक को ट्यूशन पढ़ाने के लिए प्रेरित न करें। ऐसा करने पर आप अपने योग्य अध्यापक को उसके आदर्श मार्ग से विचलित करने में सहयोगी बनते हैं।
- बालक को प्रतिदिन विद्यालय वेश में भेजना आपका उत्तरदायित्व है इसका पूर्ण निर्वाह करें।
- बालक के बस्ते का प्रति सप्ताह निरीक्षण अवश्य करें।
- शुल्क स्वयं जमा करावें विद्यालय के किसी शिक्षक व कर्मचारी को न दें।
- नित्य प्रति बालक को ताजा तथा सात्विक भोजन बनाकर दें ऐसा न करने पर बालक की असुविधा के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
- विद्यालय मात्र अध्यापन का केन्द्र ही नहीं अपितु संस्कारयुक्त शिक्षा देना भी हमारा ध्येय है जिसमें आपका सहयोग बालक के विकास में सार्थक होगा।
- एक बार बस-सुविधा प्राप्त करने पर मध्य सत्र में यह सुविधा बन्द नहीं होगी।
- आपके योग्य एवं सार्थक सुझावों का हमेशा स्वागत है। अपने सुझाव लिखित रूप में प्रधानाचार्य जी को दें।